Janjgir News : जिला मुख्यालय जांजगीर में प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ ने रैली निकाली, CM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

जांजगीर-चाम्पा. जिला मुख्यालय जांजगीर में प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ ने रैली निकाली और 3 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. यहां मितानिनों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद मितानिनों ने SDM दफ्तर पहुंचकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.



दरअसल, प्रदेश भर के मितानिन काफी समय से अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है. आज जांजगीर के बीडीएम गार्डन से एसडीएम दफ्तर तक रैली निकाली. इन्होंने 50 फीसदी वेतन देने, NHM में संविलियन और NGO के माध्यम से ठेका में ठेका में कार्य नहीं करने की मांग को लेकर प्रदेश भर की मितानिन आंदोलन कर रही हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : उपसरपंच की लापता होने का मामला, सरपंच पति समेत 9 लोगों को बिर्रा पुलिस ने हिरासत में लिया, महानदी में उपसरपंच की खोजबीन जारी, ड्रोन की भी ली जा रही मदद... ग्रामीणों ने किया था चक्काजाम...

error: Content is protected !!