जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 22 साल से फरार वारंटी आरोपी महेंद्र उर्फ विजय पटेल को गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया है.
दरअसल, 2003 में हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी महेंद्र उर्फ विजय पटेल फरार था. पुलिस द्वारा खोजबीन की जा रही थी. इसके बाद शिवरीनारायण पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 22 साल से फरार वारंटी महेंद्र उर्फ विजय पटेल को रायपुर से गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया है. इस कार्रवाई में शिवरीनारायण थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी, ASI नरेंद्र शुक्ला, आरक्षक टुकेश्वर डनसेना, सरोजनी कटकवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.