जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला के लगरा गांव में सोमवार की शाम से 9 साल का बच्चा सम्राट टण्डन लापता है. वह घर से खेलने निकला था, पहले परिजन ने तलाश की और जब देर शाम तक पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस, खोजबीन में पुलिस की कई टीम लगी है और पुलिस, CCTV खंगाल रही है. ASP उमेश कश्यप भी लगरा गांव पहुंचे थे. पुलिस टीम द्वारा लापता बच्चे सम्राट टंडन की लगातार तलाश की जा रही है. फिलहाल, कोई सुराग बच्चे का नहीं लग सका है. सोमवार की शाम के वक्त घर के पास खेलते बच्चा देखा गया था.