जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह के भंवरमाल गांव के तालाब में बुजुर्ग की लाश मिली है. मृतक बुजुर्ग का नाम मोहन यादव है, जो कल शाम को घर से निकला था और रात में परिजन ने पुलिस को सूचना दी थी. आज बुजुर्ग मोहन यादव की लाश, तालाब में मिली. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को तालाब से बाहर निकलवाया.
फिर पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग, तालाब में शौच या मुंह-हाथ धोने गया होगा और फिसलकर गिरने के बाद तालाब में डूब गया होगा. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से बुजुर्ग की मौत के कारण का पता चल सकेगा.