JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

जांजगीर-चाम्पा. मछुआरा समितियों को आ रही दिक्कतों को लेकर कलेक्टर जनमेजय महोबे को डॉ. लखन लाल धीवर उपाध्यक्ष, मछुआ कल्याण बोर्ड की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मछली पालन विभाग के सहायक संचालक और इंस्पेक्टर द्वारा पैसे लेकर 50 साल पुरानी मछुआरा सहकारी समिति बलौदा को तालाब आबंटन नहीं करके गैर मछुआरा अल्पसंख्यक मछुआ सहकारी समिति बलौदा को दिया गया है.



समिति के सदस्य रामनारायण धीवर ने बताया कि नगर पंचायत बलौदा द्वारा नवीन मछली पालन नीति के तहत 10 वर्षीय पट्टा के लिए आवेदन इस्तिहार के माध्यम से मांगा गया था तो 2 समितियों ने आवेदन दिया था. प्रथम मछुआ सहकारी समिति बलौदा, पंजीयन क्रमांक 105 और दूसरा अल्पसंख्यक मछुआ सहकारी समिति बलौदा पंजीयन क्रमांक 198, पैसे के दम पर बलौदा के तीन बड़े तालाब अल्पसंख्यक मछुआ सहकारी समिति ने गलत तरीके से हथिया लिए और बाकी 5 तालाब मछुआ सहकारी समिति बलौदा, पंजीयन क्रमांक 105 को लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है, जिसे लेकर ज्ञापन सौंपा गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

error: Content is protected !!