JanjgirChampa Complain : नेगुहडीह गांव में खेल मैदान में अतिक्रमण, मंत्री से शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीण, बढ़ रहा आक्रोश

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के नेगुहडीह गांव में खेल मैदान के अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर सरपंच, पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर आकाश छिकारा को ज्ञापन सौंपा है और अतिक्रमण को हटाने की मांग की है. पूर्व में प्रशासन के द्वारा बेजाकब्जा को हटाया गया था, दोबारा से 4 लोगों के द्वारा मैदान में अतिक्रमण कर निर्माण कराया जा रहा है.



इससे गांव के युवाओं को दौड़ने, आर्मी, पुलिस भर्ती तैयारी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले पंचायत मंत्री विजय शर्मा, खेल मंत्री टंकराम वर्मा, प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी को भी ज्ञापन सौंपा गया था. इस पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अभी तक कुछ भी कार्रवाई नहीं की गई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Rape Arrest : नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर आगरा ले जाकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शिवरीनारायण पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत की कार्रवाई

शिकायत करने पहुंची महिला सरपंच एवं ग्रामीणों ने बताया कि नेगुहडीह गांव में सिर्फ एक खेल का मैदान है, उसे भी राजेश कश्यप, बद्री कश्यप, कुंती कश्यप और उषा कश्यप के द्वारा फर्जी पट्टा बनवाकर दोबारा से बेजाकब्जा कर निर्माण किया जा रहा है. 2014 में भी इन लोगों के द्वारा बेजाकब्जा किया गया था, जिसे प्रशासन के द्वारा हटाया गया था. पूर्व में कलेक्टर, तहसील में भी ज्ञापन दिया गया था, लेकिन किसी भी प्रकार से कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है. शिवरीनारायण तहसील द्वारा आश्वासन देकर घुमाया जा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : अड़भार चौकी पुलिस ने सट्टा खेलने वाले 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 14 सौ 10 रुपये जब्त, जुआ एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

error: Content is protected !!