जांजगीर-चांपा. जिले के समाज सेवी और सशक्त संगठन कर्ता इंजीनियर रवि पाण्डेय को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों सदस्यता रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. यह सम्मान उन्हें 2 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास नया रायपुर में आयोजित विशेष समारोह मे प्रदान किया जायेगा. भाजपा सदस्यता अभियान में इंजीनियर रवि पाण्डेय ने 16000 से भी अधिक सदस्यों को पार्टी से जोड़कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान (ग़ैर सांसद और ग़ैर विधायक श्रेणी में )प्राप्त किया है, जिसकी घोषणा 2 अगस्त के कार्यक्रम में होनी है. यह वृहद आंकड़ा न केवल उनकी संगठनात्मक क्षमता को दर्शाता है बल्कि आम जन मे मजबूत पकड़ और लोकप्रियता को भी दर्शाता है.
भाजपा संगठन की समीक्षा मे यह स्पष्ट हुआ है कि उन्होंने न सिर्फ संख्या बल्कि उसके साथ गुणवत्ता और असरदार सदस्यता विस्तार का भी उदाहरण पेश किया है. इंजीनियर रवि पाण्डेय का यह सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं बल्कि भाजपा मे उनके बढ़ते कद और नेतृत्व क्षमता की औपचारिक मान्यता है. इंजीनिरिंग पृष्ठभूमि से आने वाले इंजीनियर रवि पाण्डेय ने समाज सेवा को अपनी प्राथमिकता बनाया. शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के लिए कार्य करते हुए उन्होंने भाजपा के विचारधारा को जमीनी स्तर तक पहुंचाया. उनकी कार्यशैली मे विनम्रता, रणनीति और मेहनत का संतुलन साफ दिखता है, यही वजह है कि जनमानस मे भी उनकी गिनती एक सहज और सुलभ नेता के रूप मे होती है. 2 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री के हाथो मिलने वाला यह सम्मान न केवल इंजीनियर रवि पाण्डेय की मेहनत का प्रतिफल है, बल्कि भाजपा के भीतर एक नये सशक्त और तेज उभरते चेहरे की स्वीकार्यता का प्रमाण भी है.