JanjgirChampa News : कचन्दा गांव में फैला डायरिया, गांव में सर्वे किया गया, स्वास्थ्य अमला अलर्ट, मरीजों को दवा दी गई…

जांजगीर-चाम्पा. कचन्दा गांव के एक मोहल्ले में में डायरिया फैला है और 5 लोग डायरिया से प्रभावित हैं. गांव में स्वास्थ्य अमला तैनात है और घरों में जाकर सर्वे किया जा रहा है. साथ ही, लोगों को खानपान की जानकारी दी जा रही है और दवा का वितरण भी किया जा रहा है.



इसे भी पढ़े -  Sakti RoadBlock : जैजैपुर के कचंदा मोड़ में खाद की समस्या को लेकर किसानों के चक्काजाम को समर्थन देने पहुंचे जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, 6 घण्टे मुख्य मार्ग रहा बाधित, अधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ चक्काजाम

आपको बता दें कि डायरिया की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है, लेकिन अब तक डायरिया फैलने की वजह से सामने नहीं आई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम घरों में जाकर लोगों को समझाइश दे रही है और बचाव के उपाय बता रही है.

इसे भी पढ़े -  Champa Temple Thief : चाम्पा के गणेश मंदिर में चोरी, शातिर तरीके से पहुंचे चोर, CCTV में 3 चोर कैद, पुलिस कर रही तफ्तीश...

Related posts:

error: Content is protected !!