Korba Big News : झटका करंट से हाथी की मौत, वन विभाग में हड़कम्प, 3 ग्रामीण पकड़े गए, रामपुर विधायक ने मौके पर पहुंचकर कही बड़ी बात…

कोरबा. कुदमुरा रेंज के बैगामार जंगल में झटका करंट लगने से हाथी की मौत हो गई. मामले की सूचना के बाद कोरबा वनमण्डल में हड़कंप मच गया है. यहां रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया भी मौके पर पहुंचे और वन विभाग, विद्युत मण्डल की लापरवाही बताते हुए वन मण्डल अधिकारी को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने उन्होंने मांग की है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Judgement : पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को 6 माह के कठोर कारावास एवं अर्थदंड की सजा, प्रथम श्रेणी न्यायालय का फैसला

इधर, वन विभाग ने झटका करंट लगाने वाले 3 ग्रामीण कृष्णा राठिया, बाबूलाल राठिया और टीकाराम राठिया को पकड़ लिया है. आरोपियों ने छोटे-मोटे जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए झटका तार लगाकर करंट प्रवाहित किया था, जिससे हाथी की मौत हो गई. फिलहाल, हाथी की मौत के बाद वन विभाग में हड़कम्प है.

इसे भी पढ़े -  Pratibha Samman : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, घिवरा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा आयोजन

Related posts:

error: Content is protected !!