कोरबा. कुदमुरा रेंज के बैगामार जंगल में झटका करंट लगने से हाथी की मौत हो गई. मामले की सूचना के बाद कोरबा वनमण्डल में हड़कंप मच गया है. यहां रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया भी मौके पर पहुंचे और वन विभाग, विद्युत मण्डल की लापरवाही बताते हुए वन मण्डल अधिकारी को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने उन्होंने मांग की है.
इधर, वन विभाग ने झटका करंट लगाने वाले 3 ग्रामीण कृष्णा राठिया, बाबूलाल राठिया और टीकाराम राठिया को पकड़ लिया है. आरोपियों ने छोटे-मोटे जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए झटका तार लगाकर करंट प्रवाहित किया था, जिससे हाथी की मौत हो गई. फिलहाल, हाथी की मौत के बाद वन विभाग में हड़कम्प है.