कोरबा. जटगा पुलिस ने धोबघटपारा में ईमली के पेड़ के नीचे 52 पत्ती से जुआ खेलने वाले 3 जुआरी लवकुश, दीपक, नवीन कुमार को पकड़ लिया है. जुआरियों के कब्जे से करीब 2100 रुपये और 52 पत्ती ताश को बरामद कर लिया गया है. मामले में जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.



दरअसल, जटगा पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ जुआरी धोबघटपारा में ईमली पेड़ के नीचे बैठकर 52 पत्ती ताश से रुपयों का दांव लगा रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर 3 आरोपियों को पकड़ लिया है. फिलहाल, आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.






