कोरबा. ट्रैफिक नियम को ताक पर रखकर बाइक चलाने वालों पर कटघोरा पुलिस ने कार्रवाई की है. थाना के सामने चेकिंग प्वाइंट लगाकर कटघोरा पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट लगाए सड़कों में चल रही बाइक और तीन लोग सवार होकर बाइक में घूम रहे चालकों पर कड़ी कार्रवाई कर 18 वाहनों पर चालानी की है. यहां मॉडिफाइड साइलेंसर से पटाखे फोड़कर ध्वनि प्रदूषण और शोर करने वाले बुलेट चालकों को समझाइश देकर अपनी और दूसरों की सुरक्षा की भी बात कही गई.
थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई बिना नम्बर प्लेट व तीन सवारी वाहन चालकों पर की जा रही है. इस तरह से उन्होंने मैसेज भी दिया है कि बच्चों को बिना लाइसेंस व पेपर के गाड़ी न दें, क्योंकि इससे बच्चों का हौसला बढ़ता है और कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.