सक्ती. डभरा के फगुरम चौकी पुलिस ने महुआ शराब का परिवहन करने वाले आरोपी युवक देवधर सांडे को गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी देवधर सांडे के खिलाफ BNS की धारा 34 (2), 59 (क) के तहत जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी युवक, मालखरौदा क्षेत्र के जमगहन गांव का रहने वाला है.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बाइक सवार युवक महुआ शराब, लेकर ग्राहक का इंतज़ार कर रहा है. जिसे फगुरम चौकी पुलिस ने बरतुंगा के छोटे नहर पुल के पास घेराबन्दी करके आरोपी युवक देवधर सांडे के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब और बाइक को जब्त किया है और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.