जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए रुपये की मांग कर मारपीट करने वाले 2 आरोपी प्रशांत कुमार, आशीष यादव को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 126 (2), 296, 115 (2), 119(1), 3(5) के तहत जुर्म दर्ज किया है. आरोपियों से पुलिस ने बाइक को जब्त किया है.
पुलिस के मुताबिक, कोटमीसोनार गांव के जितेंद्र यादव ने बताया कि वह काम करके वापस अपने घर लौट रहा था. लटिया ओवरब्रिज के पास प्रशांत कुमार, आशीष यादव रास्ता रोककर शराब पीने के लिए रुपये की मांग की. रुपये नहीं मिलने पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था. जांच के दौरान पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी प्रशांत कुमार, आशीष यादव को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. आरोपियों से बाइक को जब्त किया है.