Akaltara News : बनाहिल के श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय में ‘शिक्षक दिवस’ समारोह का हुआ भव्य आयोजन

अकलतरा. अकलतरा क्षेत्र के श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में “शिक्षक दिवस” एवं “छत्तीसगढ़ की रजत जयंती महोत्सव” का आयोजन ऑडिटोरियम कक्ष में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर की गई. इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के संचालक प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकगणों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया. यह स्वागत समारोह शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का एक अवसर था.



विद्यार्थियों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना की और उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया. आयुषी साहू और वांशिका गोस्वामी ने शिक्षकों के महत्व को समझाया और बताया कि कैसे गुरु हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बढ़ते उद्बोधन के क्रम में संचालक डॉ. जे के जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रथम गुरु मां होती है जो हमें जीवन के प्रारंभिक चरण में शिक्षा और संस्कार प्रदान करती है, आगे उन्होंने कहा कि गुरु के मार्गदर्शन और समर्थन हमें जीवन में आगे बढ़ाने में मदद करते हैं।आगे डॉ.जे के जैन ने “छत्तीसगढ़ की रजत जयंती महोत्सव” पर अपने विचार रखते हुए कहा कि यह अवसर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली यात्रा का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि बीते 25 वर्षों में राज्य ने विकास के अनेक आयामों को स्पर्श किया है और अब हमें नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ना है. बढ़ते उद्बोधन के क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शिखा सिंह एवं आईटीआई के प्राचार्य नवीन आदित्य ने बताया कि गुरु हमें न केवल शैक्षिक ज्ञान प्रदान करते हैं, बल्कि हमें जीवन के सही रास्ते पर चलने के लिए भी मार्गदर्शन करते हैं.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : JSW पॉवर प्लांट के महाप्रबंधक को जान से मारने की मिली धमकी, कॉल करके धमकी देने वाले के खिलाफ जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

कार्यक्रम के बढ़ते क्रम में छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में प्रतीकात्मक भेंट अर्पण की. इस कार्यक्रम में डॉ. प्रतिमा रानी द्विवेदी, ओमप्रकाश सोनी, संजीव चौहान, श्वेता सिंह चंदेल, संध्या सिंह, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, नागेंद्र कुमार जांगड़े, राहुल राठौर, अर्जुन दास मोहले, संजना भास्कर, सोनम साहू, प्रिया खरे, श्रद्धा राठौर, सरिता पटेल, भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप, अशोक पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय, पायल दास, हितेश्वरी कश्यप, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर, समरीन मिर्जा, मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप,राजेश साहू एवं छात्र/छात्राओ के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सफल मंच संचालन एवं आभार व्यक्त छात्र सत्यम राठौर के द्वारा किया गया.

इसे भी पढ़े -  Champa Murder News : पत्नी ने पति की हत्या की, वारदात के बाद पत्नी खुद पहुंची थाना, पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लिया

error: Content is protected !!