चांपा. शिवरीनारायण में आयोजित विभाग स्तरीय विज्ञान मेला व वैदिक गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता सरस्वती शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कक्षा ” 10 वीं ” की होनहार छात्रा अंशिका ऐरन अग्रवाल ने विषय साइंस प्रोजेक्ट ( वॉटर पॉल्यूशन, जल प्रदूषण ) विज्ञान मेला प्रदर्श मॉडल बनाकर एवं इस विषय पर शानदार ( प्रेजेंटेशन ) देते हुए तृतीय स्थान रही ,
अंशिका अग्रवाल बरपाली चौक डागा कॉलोनी चांपा निवासी अजय मधु ( ऐरन ) अग्रवाल की सुपुत्री है इस सफलता पर उनकी दादी श्री कमला देवी अग्रवाल अंशिका का छोटा भाई लक्ष्य अग्रवाल एवं उनके ( ताऊ जी विजय अग्रवाल ) पूरे परिवार के साथ- साथ स्कूल के प्राध्यापक गणों ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है और आपको यह बताते चलें कि ( पिछले वर्ष ) कक्षा “9 वीं” में अंशिका ने विषय ( रैन हार्वेस्टिंग जल संरक्षण ) पर बेहतरीन ( प्रेजेंटेशन ) देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया था अपने स्कूल , जिले, व संभाग, में ( प्रथम ) एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता डोंगरगढ़, में शानदार उपलब्धि ( द्वितीय स्थान) हासिल की थी.