Bamhanidih Big News : सड़क पर गिरा पुराना पेड़, 2 लोगों को आई चोट, एक का पैर टूटा, 5 बाइक भी हुई क्षतिग्रस्त, मार्ग रहा घण्टे भर तक जाम…

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह के अस्पताल के सामने पीपल का पुराना पेड़ सड़क पर गिर गया और सड़क पर बैठे को 2 लोगों को चोट आई है. इसमें 1 व्यक्ति का पैर टूट गया है और उसे रेफर किया गया है, वहीं दूसरे व्यक्ति को सामान्य चोट आई है. पेड़ गिरने से वहां खड़ी 5 बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है. सड़क पर पेड़ गिरने से चाम्पा-बिर्रा मार्ग 1 घण्टे बंद रहा और लोगों को परेशानी हुई.



इसे भी पढ़े -  Baheradih News : सोसायटी में शक्कर नहीं मिलने पर भड़के ग्रामीण, चावल, नमक और शक्कर एक साथ वितरण करने ग्रामीणों ने रखी मांग...

सड़क पर पेड़ गिरने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को कटवाया, तब जाकर मार्ग में आवागमन शुरू हो सका. बताया जा रहा है, दिन में पेड़ गिरता तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था.

error: Content is protected !!