जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह ब्लॉक के चोरिया गांव में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह द्वारा चलाए जा रहे ‘जैविक खेती अभियान’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. केडी महंत और देश के पहले किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, नवाचारी कृषक रामाधार देवांगन, कृषि वैज्ञानिक डॉ. आशीष प्रधान ने जैविक खेती की महत्ता और रासायनिक खाद के दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया.
वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को कहा कि आज की जरूरत है जैविक खेती, क्योंकि फसलों में रासायनिक खाद के उपयोग से खेती भूमि के साथ रासायनिक फसलों से लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है. यहां छात्र-छात्राओं ने जैविक खेती और मिट्टी के बारे में सवाल भी पूछा. इस पर कृषि वैज्ञानिक डॉ. केडी महंत ने हर पहलू की जानकारी दी, वहीं वरिष्ठ पत्रकार कुंजनिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव ने मिट्टी के बारे में और जैविक खेती से खेतों के साथ किसानों को होने वाले लाभ से विस्तार से बताया.
आपको बता दें, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह द्वारा ‘जैविक खेती अभियान’ चलाया जा रहा है. इसके तहत स्कूल, कॉलेज में जाकर छात्र-छात्राओं को जैविक खेती की जानकारी दी जाती है, वहीं गांवों में चौपाल लगाकर किसानों को जैविक खेती की महत्ता और रासायनिक खाद के दुष्परिणाम से अवगत कराया जाता है. इस अभियान के तहत मिट्टी की गुणात्मक स्थिति के बारे में भी बताया जाता है, वहीं खेतों में पराली न जलाने का भी आव्हान किया जाता है.
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्याख्याता लक्ष्मीनारायण सोनी और आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य फ़िरत सिंह कंवर ने किया. इस मौके पर सरपंच बटदेव उरांव, भास्कर यादव व्याख्याता, ज्योति बिंझवार, जय नारायण राज, हेमंत खटकर, दिग्विजय पटेल, बसंत गढ़ेवाल, नीलमणि देवांगन, ताकेश्वर वैष्णव, नोहर रत्नाकर, ब्रम्हेश्वर लाठिया, टीमन लाल चन्द्रा, तुलसी देवांगन, सहित सभी शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं सहित उनके पालक उपस्थित थे.