Janjgir-Akaltara : कोयला घोटाले को लेकर लिपिक के घर EOW का छापा, 8-9 घण्टे तक चली दस्तावेज की जांच, अहम दस्तावेज मिलने की चर्चा

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में स्थित लिपिक जयचंद कोसले के घर में EOW ने छापा मारा है और सुबह 6 बजे से दस्तावेज खंगालकर पूछताछ की गई और 8-9 घण्टे तक EOW की टीम मौजूद रही. छापे का यह बड़ा मामला कोयला घोटाला से जुड़ा है. यहां DSP के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम ने जांच की और छापे के बाद हड़कम्प है. फिलहाल, खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर छापे में EOW को क्या मिला है ?, लेकिन कुछ अहम दस्तावेज मिलने की चर्चा है.



इसे भी पढ़े -  गोयल TMT ने रचा कीर्तिमान, रायपुर में लगाया भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने किया सम्मानित

आपको बता दें, लिपिक जयचंद कोसले अभी रायपुर के एक ऑफिस में पदस्थ हैं और पिछली सरकार में सीएम सचिवालय में पदस्थ थे. इसी के बाद कोयला घोटाले से तार जुड़ने के बाद लिपिक के अकलतरा स्थित निवास में छापा पड़ा.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

error: Content is protected !!