Janjgir-Akaltara : कोयला घोटाले को लेकर लिपिक के घर EOW का छापा, 8-9 घण्टे तक चली दस्तावेज की जांच, अहम दस्तावेज मिलने की चर्चा

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में स्थित लिपिक जयचंद कोसले के घर में EOW ने छापा मारा है और सुबह 6 बजे से दस्तावेज खंगालकर पूछताछ की गई और 8-9 घण्टे तक EOW की टीम मौजूद रही. छापे का यह बड़ा मामला कोयला घोटाला से जुड़ा है. यहां DSP के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम ने जांच की और छापे के बाद हड़कम्प है. फिलहाल, खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर छापे में EOW को क्या मिला है ?, लेकिन कुछ अहम दस्तावेज मिलने की चर्चा है.



इसे भी पढ़े -  जांजगीर की योगिता साहू ने परिवार का मान बढ़ाया, रायपुर में आयोजित 12वां राज्य स्तरीय यूसीमास कॉम्पिटिशन के जेड-3 कैटेगरी में मिली 'चैंपियन ट्रॉफी'

आपको बता दें, लिपिक जयचंद कोसले अभी रायपुर के एक ऑफिस में पदस्थ हैं और पिछली सरकार में सीएम सचिवालय में पदस्थ थे. इसी के बाद कोयला घोटाले से तार जुड़ने के बाद लिपिक के अकलतरा स्थित निवास में छापा पड़ा.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : सड़क हादसे में प्राचार्य व पार्षद के पति की मौत, शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले आरोपी ड्राइवर को जेल...

error: Content is protected !!