जांजगीर-चांपा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) जांजगीर के प्रभारी प्राचार्य बी.पी. साहू के विरुद्ध कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
व्याख्याता सुरेश कुमार साहू द्वारा की गई शिकायत पर कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी (रा.) जांजगीर द्वारा जांच की गई। जांच रिपोर्ट में प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ विभिन्न शिकायतों की पुष्टि हुई है।



कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि नियमों के अनुसार प्रभारी प्राचार्य के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, शिकायतकर्ता सुरेश कुमार साहू के यात्रा आवेदन को नियमों के अनुरूप मान्यता न मिलने के कारण रोके गए जुलाई एवं अगस्त 2025 माह का वेतन सात दिन के भीतर वित्तीय नियमों के तहत भुगतान कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए।
कलेक्टर ने डाईट जांजगीर के प्रभारी प्राचार्य बी.पी. साहू को प्रभार से पृथक करते हुए उनके अन्यत्र स्थानांतरण करने तथा उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को अनुशंसा प्रेषित की है।






