जांजगीर-चाम्पा. नैला में खाद और कीटनाशक दवा व्यापारी से 10 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने नाबालिग समेत 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. मामले का एक अन्य आरोपी फरार है. पुलिस ने लूट की रकम 10 लाख को बरामद कर लिया है. 6 सितम्बर की रात लूट की वारदात होने के बाद मामले में पुलिस की अलग-अलग 12 टीम, बदमाशों की तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि आरोपियों में जो नाबालिग शामिल है, वह व्यापारी की दुकान में काम करता है और उसी ने ही दुकान से व्यापारी के निकलने की जानकारी, बदमाशों को दी थी. इस तरह नौकर की मिलीभगत से लूट की वारदात हुई थी.



नैला के व्यापारी अरुण अग्रवाल ने घटना के बाद पुलिस को बताया था कि कलेक्शन की राशि को बैग में रखकर दुकान से कूटी से घर जा रहा था, तभी नैला में 2 बदमाश पैदल आए थे और उसे गिरा दिया, फिर उसके ऊपर देशी कट्टा अड़ा दिया था. इसके बाद, बैग में रखे 10 लाख रुपये को लेकर दोनों बदमाश भाग गए थे. पुलिस द्वारा CCTV खंगाला गया था. इस दौरान संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी. इस तरह 1 नाबालिग समेत 3 आरोपी, पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं और लूट की रकम 10 लाख रुपये भी बरामद हो गया है. मामले का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है.






