जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के भीमा तालाब में NHM कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जल सत्याग्रह किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार द्वारा मांगों पर कोई ध्यान नहीं देने पर NHM कर्मचारियों ने नाराजगी जताई.
दरअसल, 18 अगस्त से NHM कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं और हर दिन सरकार को जगाने अलग-अलग तरह से प्रदर्शन किया जाता है. सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है और NHM कर्मचारियों का साफ कहना है कि जब सरकार मांग पूरी नहीं करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.