जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने फेसबुक में लड़की की फर्जी आईडी बनाकर 25 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी युवक करण साहू को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी, बलौदाबाजार जिले के भाठापारा का रहने वाला है. आरोपी युवक को ड्रीम गर्ल मूवी देखकर ठगी और रुपये कमाने का आइडिया आया था. इसके बाद आरोपी ने अकलतरा के व्यक्ति से 25 लाख की ठगी कर डाली.



पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के दीपक जैन ने बताया कि 2021 में फेसबुक में पूजा नाम की लड़की से संपर्क हुआ था. उसके झांसे में आकर वह 2021 से 2023 तक कभी उसके माता-पिता की तबियत खराब तो कभी अपनी बहन की पढ़ाई के लिए मांग करती थी. इस तरह 25 लाख की धोखाधड़ी की थी. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी.
इस दौरान पुलिस ने लड़की की फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाले आरोपी करण साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह जुआ खेलने का आदि था और उसकी आदत से परेशान होकर घर वाले निकाल दिए थे. मूवी से आइडिया मिलने के बाद कई लोगों को फंसाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई भी झांसे में नहीं फंसे. इसी बीच फेसबुक में दीपक जैन को झांसे में लेकर 25 लाख की ठगी किया था. ठगी के रुपये से बाइक लिया और जुआ में खेलकर हार गया. पुलिस ने आरोपी करण साहू को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.



