जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में फिर से चाकूबाजी हुई है. अकलतरा की शराब दुकान के पास व्यक्ति पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. हमला से युवक ई. महेश के पेट पर चोट आई है. उसे अकलतरा के CHC में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बिलासपुर रेफर किया गया है. घायल ई. महेश, JSW पॉवर प्लांट में कार्यरत है.
चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने CCTV खंगाला और हमला करने वाले बदमाशों के बारे में पता लगाया. फिलहाल, बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने घायल व्यक्ति ई. महेश का बयान लिया है, लेकिन घटना की वजह सामने नहीं आई है और चाकूबाजी करने वाले बदमाशों के बारे में भी कुछ पता नहीं चला है.