JanjgirChampa Big News : अकलतरा में फिर चाकूबाजी, JSW पॉवर प्लांट में कार्यरत व्यक्ति पर हमला, बदमाशों का पता लगाने CCTV खंगाल रही पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में फिर से चाकूबाजी हुई है. अकलतरा की शराब दुकान के पास व्यक्ति पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. हमला से युवक ई. महेश के पेट पर चोट आई है. उसे अकलतरा के CHC में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बिलासपुर रेफर किया गया है. घायल ई. महेश, JSW पॉवर प्लांट में कार्यरत है.



चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने CCTV खंगाला और हमला करने वाले बदमाशों के बारे में पता लगाया. फिलहाल, बदमाशों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने घायल व्यक्ति ई. महेश का बयान लिया है, लेकिन घटना की वजह सामने नहीं आई है और चाकूबाजी करने वाले बदमाशों के बारे में भी कुछ पता नहीं चला है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Constable Arrest : गांजा की अवैध रूप से बिक्री करने परिवहन करने वाले मुख्य आरोपी आरक्षक और एक अन्य नाबालिग बालक गिरफ्तार, 15 किलो 7 सौ ग्राम गांजा और परिवहन में प्रयुक्त कार जब्त

error: Content is protected !!