JanjgirChampa Big News : जेल से लौटकर आए बाप-बेटे ने सेमरा गांव में दुकान में घुसकर दुकानदार की पिटाई की, CCTV में कैद हुई घटना, पुलिस ने दोनों आरोपी को हिरासत में लिया… पुलिस ने 2 दिन पहले निकाला था जुलूस…

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ के सेमरा गांव में दुकान में घुसकर दुकानदार की पिटाई करने का बड़ा मामला सामने आया है. जेल से लौटकर आए बाप-बेटे ने पिटाई की घटना को अंजाम दिया है. CCTV में घटना कैद हुई है. दुकानदार की रिपोर्ट के बाद आरोपी कमलेश तिवारी और उसके बेटे दीपक तिवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.



दरअसल, एक अन्य मामले में दुकानदार रामदुलार कश्यप के बेटे की रिपोर्ट पर 30 अगस्त को दोनों बदमाशों का पुलिस ने सेमरा गांव के मुख्यमार्ग पर जुलूस निकाला था और जेल भेज दिया था. इधर, कोर्ट से जमानत पर बाहर आने के बाद दोनों बदमाशों ने घटना को फिर अंजाम दे दिया. दोनों बदमाश, दुकानदार के बेटे को ढूंढते पहुंचे थे और जब वह नहीं मिला तो दुकानदार की ही पिटाई कर कर दी.

इसे भी पढ़े -  मस्तूरी में रावत नृत्य महोत्सव 14 नवंबर को

पूरी घटना CCTV में कैद हुई है. बदमाशों ने दुकान के भीतर पिटाई की, फिर दुकानदार को बाहर घसीटते लाया और पिटाई करते रहे. रिपोर्ट के बाद आरोपी कमलेश तिवारी और उसके बेटे दीपक तिवारी को पुलिस ने हिरासत में ले ले लिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

error: Content is protected !!