JanjgirChampa News : नवाचारी शिक्षिका प्रतीक्षा सिंह को आज मिलेगा राज्यपाल पुरस्कार, मुलमुला हाईस्कूल के शिक्षक-शिक्षिका और छात्र-छात्राओं में खुशी

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला के हाईस्कूल की नवाचारी शिक्षिका प्रतीक्षा सिंह को राज्यपाल पुरस्कार मिलेगा. राजधानी रायपुर में 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल उन्हें सम्मानित करेंगे. राज्यपाल पुरस्कार मिलने को लेकर शिक्षिका प्रतीक्षा सिंह ने खुशी जताई है और शिक्षा की दिशा में आगे भी बेहतर काम करने की बात कही है, वहीं स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका और छात्र-छात्रा भी बेहद खुश हैं.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आकाश सिंह के प्रथम जांजगीर आगमन पर भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत

आपको बता दें, मुलमुला हाईस्कूल की शिक्षिका प्रतीक्षा सिंह, बेहतर पढ़ाई कराती हैं, वहीं छात्र-छात्राओं को हर तरह से मदद करती हैं. कई छात्र-छात्रा को अपने खर्च पर पढ़ाई भी करा रही है. पढ़ाई में तनाव को दूर करने और छात्र-छात्राओं को पढ़ाई से जोड़ने अलग-अलग गतिविधि भी करती हैं. साथ ही, आगे बढ़ने प्रोत्साहित भी करती है. यही वजह है कि मुलमुला हाईस्कूल में पढ़ाई का स्तर सुधरा है. इस दिशा में स्कूल स्टाफ का भी पूरा सपोर्ट मिलता है.

इसे भी पढ़े -  Champa News : महिलाओं को मचान पद्धति से सब्जी बाड़ी की जानकारी दे रही पशु सखी पुष्पा यादव, अपने घर की बाड़ी में खुद बनाई चार प्रकार के मचान

error: Content is protected !!