Sakti Fraud Arrest : आर्मी से रिटायर्ड व्यक्ति से 8 लाख की ठगी करने वाले नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में आर्मी से रिटायर्ड व्यक्ति का बेटा भी शामिल, 3 लाख 66 हजार रुपये, 3 मोबाइल, बाइक और चांदी की सामग्री जब्त… इस वजह से की ठगी… डिटेल में पढ़िए…

सक्ती. सक्ती पुलिस ने आर्मी से रिटायर्ड व्यक्ति से 8 लाख रुपए की ठगी करने वाले नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 2 आरोपी युवकों को जहां न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, वहीं नाबालिग बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 3 लाख 66 हजार रुपये, बाइक, 3 मोबाइल और चांदी की सामग्री को जब्त किया है.



पुलिस के मुताबिक, आर्मी से रिटायर्ड अमर सिंह कंवर ने बताया था कि सक्ती के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में उनका ज्वाइंट खाता है और चेक के माध्यम से उनकी पत्नी का फर्जी हस्ताक्षर कर अलग-अलग डेट पर 3 लाख, 5 लाख कुल 8 लाख रुपये खाते से निकालकर धोखाधड़ी की गई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Navaratri : 15 सौ दीपों से जगमगाया तुर्रीधाम मंदिर परिसर, दीपावली पर भक्तों ने जलाए दीप, दिखा अद्भुत नजारा...

जांच के दौरान पुलिस ने ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया, वहीं एक अन्य नाबालिग बालक को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है. आरोपियों में 1 आरोपी, आर्मी के रिटायर्ड व्यक्ति का बेटा है. मामले में पुलिस की जांच चल रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने करने वाला मुख्य आरोपी युवक सहित सहयोग करने वाले माता-पिता गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

error: Content is protected !!