Sakti News : राष्ट्रीय सेवा योजना उन्मुखीकरण एवं बी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम सुंदर अग्रवाल रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी हरीश यादव हुए शामिल

सक्ती. शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा उन्मुखीकरण एवं बी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव शामिल हुए. इस अवसर पर सोनू कुरैशी और राहुल अग्रवाल भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे.



कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा पूजा-अर्चना से हुई. इसके पश्चात प्राचार्य डॉ. डी.पी. पाटले ने नगर पालिका अध्यक्ष का स्वागत पौधा भेंटकर एवं बैच लगाकर किया. इसी क्रम में जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोफेसर सोमेश कुमार घिटोड़े ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया. प्राचार्य का स्वागत पुष्पगुच्छ और बैच लगाकर किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रो. महेंद्र यादव ने किया. छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, लक्ष्य गीत और प्रेरणा गीत प्रस्तुत कर वातावरण को प्रेरणादायी बना दिया.प्रो. सोमेश घिटोड़े ने उन्मुखीकरण कार्यक्रम और बी प्रमाण पत्र के महत्व की जानकारी दी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने करने वाला मुख्य आरोपी युवक सहित सहयोग करने वाले माता-पिता गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर, पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्रवाई

विशिष्ट अतिथि हरीश यादव ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को शिविरों के उदाहरण के माध्यम से सरल ढंग से समझाय. उन्होंने कहा – “मैं आज जो भी हूं उसमें सबसे बड़ा योगदान राष्ट्रीय सेवा योजना का है. यह व्यक्तित्व विकास का बड़ा माध्यम है. NSS को जियो और अपने व्यक्तित्व में बदलाव देखो.” उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की कि आने वाले सप्ताह में पहाड़ पर पौधारोपण का कार्य किया जाएगा, जिसमें सभी सहयोग करें.

मुख्य अतिथि श्याम सुंदर अग्रवाल ने NSS इकाई को टेंट सेटअप दान स्वरूप प्रदान किया. इस सहयोग के लिए प्राचार्य डॉ. पाटले और प्रो. घिटोड़े ने उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने आगे कहा कहा कि “शिक्षक और छात्र अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाएं, तभी राज्य और देश का विकास संभव है. जब भी मेरी आवश्यकता होगी, मैं सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष और एएसपी हरीश यादव द्वारा स्वयंसेवकों को बी प्रमाण पत्र वितरित किए गए. प्राचार्य और एएसपी ने मिलकर श्याम सुंदर अग्रवाल को स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर सम्मानित किया. अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ. पाटले ने किया.

इस अवसर पर रजत जयंती कार्यक्रम के स्वयंसेवकों एवं स्टाफ को भी डॉ. शकुंतला राज एवं उनकी टीम द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित विशेष सत्र में प्रो. डॉ. टी.पी. टंडन, प्रो. संतोष जांगड़े और शिक्षिका वीना खमारी ने हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम में प्रो. डॉ. शकुंतला राज, प्रो. हेमपुष्पा चंद्रा, प्रो. ललित सिंह, प्रो. डॉ. हरिशंकर रजक, प्रो. मनोज जायसवाल, प्रो. डॉ. विद्या राय सागर, प्रो. पल्लवी प्रधान, प्रो. यज्ञ राठिया, प्रो. सविता चंद्र, प्रो. अनिल खर्रा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। छात्रों में किशन, ऋषभ, राकेश राठौर, प्रिया मैत्री, बलदेव, संध्या, पायल, हिना, प्रियंका, राम आदि सक्रिय रूप से शामिल हुए.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : 8 हजार के पटाखा के साथ महिला कोटमीसोनार गांव से गिरफ्तार, विस्फोटक अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई

यह कार्यक्रम छात्रों के लिए प्रेरणादायी रहा और राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका को और भी मजबूती प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ.

error: Content is protected !!