सक्ती. सक्ती थाना क्षेत्र के हरेठी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र से अज्ञात चोरों ने 20 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली है. पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ BNS की धारा 305(A), 331(4) के तहत जुर्म दर्ज किया है और पतासाजी करने में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, हरेठी गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री राठौर ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र से अज्ञात चोरों ने TV, टेबल पंखा, ट्यूब लाइट और अन्य खाने की सामग्री, कुल 20 हजार के सामान की चोरी कर ली है. फिलहाल, मामले में सक्ती पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.