Sheorinarayan Big News : शिवरीनारायण में मदरसा के लिए इश्तहार आने के बाद नगरवासी नाराज, दुकानें रही बंद, तहसील दफ्तर पहुंचकर जमकर नारेबाजी…

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण में मदरसा के लिए इश्तहार आने के बाद नगरवासी नाराज हो गए और दुकानें बंद कर विरोध जताया. फिर सर्व हिंदू समाज के लोगों ने तहसील ऑफिस पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. यहां तहसीलदार ने 22 सितम्बर को मामले का निराकरण करने का लिखित आश्वासन दिया है. इस तरह शिवरीनारायण में घण्टों माहौल गरमाया रहा.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Crocodile Rescue : तालाब से पकड़ा गया 5 फीट का मगरमच्छ, लोगों में थी दहशत, रेस्क्यू के लिए कोटमीसोनार क्रोकोडाइल पार्क से पहुंची थी वन विभाग की टीम... इस तरह पकड़ा गया मगरमच्छ, डिटेल में जानिए...

दरअसल, 4 सितम्बर को इश्तहार प्रकाशन हुआ था. इस तरह नगर में आक्रोश बढ़ता गया और मामला नगर बंद तक पहुंच गया. सर्व हिंदू समाज के लोगों का कहना है कि शिवरीनारायण में सरकारी भवन बनाने के लिए जगह नहीं है, वहीं मदरसा के लिए 4 एकड़ जमीन मांगी गई है. इस बात का विरोध किया गया.

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : बहेराडीह में भब्य कलश यात्रा 8 अक्टूबर को, अंचल की महिलाएं और युवतियां होंगी शामिल

Related posts:

error: Content is protected !!