Sheorinarayan News : पूर्व राज्यपाल रमेश बैस का शिवरीनारायण आगमन होगा 5 सितंबर को, राजेश्री महन्त ने कार्यक्रम में शामिल होने निमंत्रण दिया

शिवरीनारायण. महाराष्ट्र राज्य के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस का शिवरीनारायण आगमन होगा. वे शिक्षक दिवस के अवसर पर शिवरीनारायण पधारेंगे. 5 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे उनका आगमन होगा. भगवान श्री शिवरीनारायण के दर्शन पूजन के उपरांत श्री महन्त लाल दास शिक्षण संस्थान के द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के अध्यक्ष महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज होंगे। उल्लेखनीय है कि शिक्षक दिवस के अवसर पर श्री महन्त लाल दास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के सभागार में प्रत्येक वर्ष शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है. इसी सिलसिले में इस वर्ष पूर्व राज्यपाल का आगमन हो रहा है। राजेश्री महन्त जी महाराज ने उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें निमंत्रण दिया, जिस पर वे काफी गद्गद हुए एवं आने का आग्रह स्वीकार किया।



इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

error: Content is protected !!