Champa Big News : हसदेव नदी के गेमन पुल की रेलिंग में जब लटक गया ट्रैक्टर का इंजन, फिर ड्राइवर ने… और पुलिस ने ये किया… जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा स्थित हसदेव नदी के गेमन पुल पर बड़ा हादसा टल गया. यहां ब्रिज में ट्रेलर के साइड से ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर लगी और ट्रैक्टर का इंजन, ब्रिज की रेलिंग के नीचे में लटक गया. ट्रैक्टर की ट्रॉली में गिट्टी भरी थी और ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई.



हादसे के बाद गेमन पुल पर जाम लग गया था. सूचना के बाडवचाम्पा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर इंजन को क्रेन से बाहर निकलवाया और आवागमन को बहाल किया. फिलहाल, ट्रैक्टर की ट्राली को टक्कर मारने वाले ट्रेलर को चाम्पा पुलिस ने पकड़ लिया है और जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : हरि लीला ट्रस्ट का ‘सफलता संकल्प उत्सव 2025’ भव्य रूप से संपन्न, मंच से भारत के भविष्य का हुआ सम्मान, इतिहास रच गया “सफलता संकल्प उत्सव 2025” - ज्ञान, प्रेरणा और सम्मान का सबसे बड़ा मंच बना जांजगीर

error: Content is protected !!