जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में खनिज विभाग की उड़नदस्ता टीम ने रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन को पकड़ा है और 1 JCB, 15 ट्रैक्टर पर कार्रवाई की है. उन वाहनों के मालिकों से खनिज अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला जाएगा और परिवहन विभाग को इन वाहनों के ड्रायवरों के लायसेंस निरस्त करने के भेजा जाएगा.



महानदी और हसदेव नदी में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायत के बाद खनिज विभाग की उड़नदस्ता टीम ने मौके पर जाकर कार्रवाई की और 16 वाहनों पकड़ा, जिन्हें थाना परिसर में खड़ा किया गया है.






