Janjgir Big News : कांग्रेस ने विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में विद्युत मण्डल का घेराव किया, कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में कांग्रेस ने विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में विद्युत मण्डल का घेराव किया और कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. यहां बेतहाशा बिजली बिल का कांग्रेस ने विरोध किया और बिजली बिल हाफ योजना को लागू करने की मांग की. इससे पहले, कांग्रेस ने रैली निकाली और विद्युत मण्डल दफ्तर तक नेता-कार्यकर्ता पहुंचे थे.



इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल तैनात था और मेन गेट को बंद करने को लेकर कुछ देर तनाव की स्थिति बन गई थी. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल को कम करने पहल नहीं की गई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश पैगवार मौजूद थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

error: Content is protected !!