जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के मड़वा पॉवर प्लांट परिसर में तेंदुआ जैसा जानवर देखा गया है. प्लांट के वॉच टॉवर नम्बर 5 में तैनात गार्ड ने वीडियो बनाया है. गार्ड ने 20 अक्टूबर को भी तेंदुआ जैसे जानवर को देखा था. दोबारा दिखने पर गार्ड ने प्लांट के अफसरों को बताया, फिर वन विभाग को सूचना दी गई. इसके बाद क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है. मौके पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे थे और आसपास देखा गया, लेकिन जानवर का पता नहीं चला है. आज सुबह से वन अमला फिर अलर्ट होगा और प्लांट परिसर में सर्चिंग की जाएगी.



DFO हिमांशु डोंगरे का कहना है कि सूचना के बाद वन विभाग अलर्ट है, लेकिन तेंदुआ होने की पुष्टि अभी नहीं हुई है. एहतियातन क्षेत्र के लोगों को भी अलर्ट किया गया है. आज सुबह से वन विभाग की टीम फिर तलाश में जुटेगी.






