जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार थाना क्षेत्र के रेड़ा गांव में युवक दिलदार सिंह कंवर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार, रेड़ा गांव का युवक दिलदार सिंह कंवर, घर में सोया हुआ था. बहुत देर तक नहीं उठने पर परिजन उसे जांजगीर के जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने युवक दिलदार को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से युवक के मौत के कारण का पता चल सकेगा.