जांजगीर-चाम्पा. जिले में खनिज का अवैध उत्खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई और 2 दिनों में 31 वाहन को जब्त किया गया है. इसमें 25 ट्रैक्टर, 2 हाइवा और 4 JCB शामिल है. कलेक्टर के निर्देश पर जिला टास्क फोर्स की टीम ने चाम्पा, बम्हनीडीह, जांजगीर, पंतोरा क्षेत्र में कार्रवाई की है. जब्त वाहनों के मालिकों से खनिज अधिनियम के तहत जुर्माना वसूला जाएगा, वहीं ड्राइवरों के लायसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी.









