JanjgirChampa Murder Arrest : कोटमीसोनार में हत्या का मामला, बिलासपुर से फरार आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग समेत 6 आरोपी की एक दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी, डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी कौशिक खान उर्फ शान को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने एक दिन पहले 2 नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ़्तार किया था. सातवां गिरफ्तार आरोपी कौशिक खान उर्फ शान बिलासपुर का रहने वाला है. दीपावली में पटाखा फोड़ने के बाद आपत्ति करने पर और पुरानी रंजिश पर बदमाशों ने दीपावली की देर रात घर के भीतर घुसकर धारदार हथियार, चाकू से हत्या की थी. 7 आरोपियों में 6 आरोपी, कोटमीसोनार गांव तो 1 आरोपी बिलासपुर का रहने वाला है. वारदात के वक्त सभी आरोपी नशे में थे. CCTV से बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी मदद मिली है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : आंगनबाड़ी सहायिका की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

दरअसल, कोटमीसोनार गांव के बालमुकुंद सोनी से गांव के कुछ बदमाश पुरानी रंजिश में खुन्नस रखते थे. घटना के 2 दिन पहले भी कहासुनी हुई थी. दीपावली की रात बालमुकुंद सोनी के घर के सामने बदमाश पटाखे फोड़ रहे थे. बालमुकुंद की मां बुजुर्ग है और पटाखे की आवाज से उसे परेशानी हो रही थी. इस बात पर बालमुकुंद ने आपत्ति की थी. इस बात से बदमाश नाराज हो गए थे और पुरानी रंजिश तो रखते ही थे. फिर क्या था, बदमाशों ने घर में घुसकर बालमुकुंद सोनी की धारदार हथियार, चाकू से हत्या कर दी थी. इस दौरान उसकी बुजुर्ग मां, दूसरे कमरे में सो रही थी. सुबह देखी तो खून से लथपथ बालमुकुंद सोनी की लाश पड़ी थी.

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

इसके बाद, पुलिस को सूचना दी गई थी और गांव के ही बदमाशों द्वारा हत्या करने के खुलासे के बाद पुलिस ने कई टीम गठित कर बदमाशों को पकड़ा है. मामले में अकलतरा पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं एक अन्य आरोपी फरार था. पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी. आज पुलिस ने फरार आरोपी कौशिक खान उर्फ शान को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!