Korba : NTPC मैनेजमेंट पर 2 महीने में 4 बार कार्रवाई, राखड़ परिवहन में प्रबंधन कर रहा नियमों की अनदेखी, फिर इतना जुर्माना लगा…

कोरबा. NTPC मैनेजमेंट पर प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के द्वारा 2 महीने में 4 बार कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में अलग-अलग प्रकरण में विभाग द्वारा NTPC प्रबंधन पर कुल 2 लाख 13 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना किया गया .



दरसअल, राखड़ परिवहन पर नियमों का पालन नहीं करने पर प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ने 2 महीने में NTPC प्रबंधन पर 4 बार कार्रवाई कर दी. इस 4 बार के कार्रवाई से यह भी पता चलता है कि NTPC प्रबंधन नियमों की अनदेखी कर रहा है. फिलहाल, 2 महीने में 4 बार की कार्रवाई का कुल जुर्माना 2 लाख 13 हजार बताया गया है. देखना होगा कि NTPC मैनेजमेंट, राखड़ परिवहन को लेकर नियमों का पालन करता है या फिर नियम के उल्लंघन करने का सिलसिला कायम रहता है ?

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti News : महिला किसान सुशीला गबेल की बाड़ी में 13 किलो का कुम्हड़ा, किसान स्कूल बहेराडीह की टीम ने किया भ्रमण

error: Content is protected !!