रायगढ़. पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता अजीत गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. आरोप है कि भाजयुमो नेता ने सोशल मीडिया पर घरघोड़ा एसडीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने हुए कंपनी का दलाल बताया था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर भाजयुमो नेता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.









