सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के सिंघीतराई में स्थित वेदान्ता लिमिटेड पॉवर प्लांट में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई. इलाज के दौरान मजदूर दाऊ राम यादव की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोश परिजन मुआवजे की मांग को लेकर प्लांट के सामने हंगामा किया. इस दौरान मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूद थी. प्रशासन की समझाइश के बाद परिजन ने हंगामा बंद किया. मृतक दाऊ राम यादव, रायगढ़ जिले का रहने वाला था.



जानकारी के अनुसार, वेदान्ता लिमिटेड पॉवर प्लांट में दाऊ राम यादव, काम करते समय अचानक बेहोश होकर गिर गया, जिसे इलाज के लिए खरसिया के अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान मजदूर दाऊ राम यादव की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजन ने मुआवजे की मांग को लेकर प्लांट के सामने हंगामा कर दिया.
यहां परिजन को समझाइश दी गई, तब मामला शांत हुआ. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है. आज 29 अक्टूबर को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा कि आखिरकार किस वजह से मजदूर की मौत हुई है ?






