Sakti Big News : वेदांता लिमिटेड पॉवर प्लांट में काम करने वाले मजदूर की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजन ने किया हंगामा, समझाइश के बाद मामला हुआ शांत, आज शव का किया जाएगा पोस्टमार्टम…

सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के सिंघीतराई में स्थित वेदान्ता लिमिटेड पॉवर प्लांट में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई. इलाज के दौरान मजदूर दाऊ राम यादव की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोश परिजन मुआवजे की मांग को लेकर प्लांट के सामने हंगामा किया. इस दौरान मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूद थी. प्रशासन की समझाइश के बाद परिजन ने हंगामा बंद किया. मृतक दाऊ राम यादव, रायगढ़ जिले का रहने वाला था.



इसे भी पढ़े -  Raigarh Big News : अतिक्रमण करने वाले 20 व्यवसायियों पर 28,100 रुपये की चालानी कार्रवाई, नगर निगम की टीम ने शहर के प्रमुख मार्गों पर की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, वेदान्ता लिमिटेड पॉवर प्लांट में दाऊ राम यादव, काम करते समय अचानक बेहोश होकर गिर गया, जिसे इलाज के लिए खरसिया के अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान मजदूर दाऊ राम यादव की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजन ने मुआवजे की मांग को लेकर प्लांट के सामने हंगामा कर दिया.

यहां परिजन को समझाइश दी गई, तब मामला शांत हुआ. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है. आज 29 अक्टूबर को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा कि आखिरकार किस वजह से मजदूर की मौत हुई है ?

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!