CG News : राजनांदगांव में 21 किलोमीटर हाफ मैराथन प्रतियोगिता आयोजित, अकलतरा के 73 वर्षीय परसराम गोंड़ ने दूसरा स्थान किया हासिल, युवाओं के लिए बने मिसाल, कई राज्यों में जीत चुके हैं मेडल…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के 73 वर्षीय परसराम गोंड़ ने राजनांदगांव में आयोजित 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में दूसरा स्थान हासिल किया है. कई साल से परसराम गोंड़, मैराथन दौड़ में भाग ले रहे हैं और बड़े शहरों में आयोजित मैराथन में भाग लेकर जीत हासिल कर चुके हैं.



दरअसल, राजनांदगांव गांव में 60 वर्ष आयु वर्ग के लिए हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां अकलतरा निवासी 73 वर्षीय परसराम गोंड़ ने 21 किलोमीटर दौड़ में दूसरा स्थान हासिल किया है. परसराम गोंड़ की इस उपलब्धि पर अकलतरा के लोगों में हर्ष और उत्साह का माहौल है.

इसे भी पढ़े -  वेदांता का नंद घर : 16 राज्यों में 10,000 केंद्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि, नंद घर रोज़ाना 4 लाख से अधिक बच्चों और 3 लाख महिलाओं के जीवन में ला रहा परिवर्तन

error: Content is protected !!