ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में फैंसी डे गतिविधि का आयोजन ब्रिलियंट

पब्लिक स्कूल, बनारी जांजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल, डा. गिरिराज गढ़ेवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देश में 15 नवम्बर 2025 को संस्था के बाल-वाटिका वर्ग में कक्षा-नर्सरी से कक्षा-दूसरी तक के विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को अपनी पसंदीदा फल एवं सब्जियों के पोषाक पहनकर आने के लिए कहा गया। विद्यार्थी अपनी पसंद के फल एवं सब्जी के पोषाक पहनकर आनंदित नजर आये।



इसे भी पढ़े -  जांजगीर की योगिता साहू ने परिवार का मान बढ़ाया, रायपुर में आयोजित 12वां राज्य स्तरीय यूसीमास कॉम्पिटिशन के जेड-3 कैटेगरी में मिली 'चैंपियन ट्रॉफी'

इस गतिविधि का उद्देष्य पौष्टिक आहार का महत्व समझाना था। षिक्षको द्वारा बताया गया कि पौष्टिक अहार शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है। यह षरीर को ऊर्जा देता है। प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है और बीमारियों से बचाता है। तत्पष्चात् संगीत की धुन में विद्यार्थीगण नृत्य करते नजर आए। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टाफ व गु्रप डी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

इसे भी पढ़े -  Kharod News : 12 जनवरी को खरौद के मिडिल स्कूल में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में आयोजित होगा 'रक्तदान शिविर', प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का भी होगा सम्मान...

error: Content is protected !!