ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी जांजगीर में वार्षिक खेल उत्सव 2025-26 का शुभारंभ

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल, डॉ. गिरिराज गढ़ेवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में
-08 नवम्बर 2025 को वार्षिक खेल उत्सव का शुभारंभ किया गया। यह वार्षिक खेल उत्सव – 08 नवम्बर 2025 एवं 15 नवम्बर 2025 को आयोजित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से विद्यालयिन विद्यार्थियों को दो भागों में बाँटा गया है। जिसमें कक्षा-तीसरी से कक्षा- पाचवीं तथा कक्षा- छठवीं से कक्षा- बारहवीं तक के विद्यार्थी प्रतिभागी बने।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : जिले भर में आज 11 नवंबर को पुलिस की विशेष चेकिंग, इन जगहों में तैनात रहेगी पुलिस... जिले में आज यात्रा कर रहे हैं तो पढ़ लें यह खबर..., हेलमेट नहीं पहनने और इन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई, SP ने जांच और कार्रवाई का आदेश जारी किया... जानिए डिटेल में...

प्रथम दिवस के खेल आयोजन में मुख्य रूप से बास्केटबॉल, डॉजबॉल, दौड़, रस्सा-कसी, गतिविधि आयोजित की गई। इन खेल गतिविधियों में विद्यार्थियों ने अपने साहस, बल एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ब्रिलियंट परिवार द्वारा विद्यार्थियों को अपनी खेल प्रतिभा का उजागर करने के लिये बधाई दिया गया। सम्पूर्ण खेल गतिविधि के सफल संचालन में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एडमिन स्टाफ एवं ग्राउण्ड लेवल स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : खरौद की ज्वेलरी दुकान में पहुंचे 2 बदमाश, पहले चेन देखी, फिर छिनकर भाग गए 30-35 लाख रुपये की सोने की चेन, CCTV में कैद बदमाश...

error: Content is protected !!