



जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के प्रादेशिक चुनाव अधिवेशन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक 21 नवंबर 2025 को मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर नूतन कॉलोनी वार्ड नंबर 14 जांजगीर में संपन्न हुई, जिसमें राठौर क्षत्रिय सभा के प्रादेशिक चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया 12 दिसंबर, नाम वापसी 13 दिसंबर एवं मतदान प्रकिया 14 दिसंबर 2025 को पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सदस्यता फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 निर्धारित करते हुए राठौर समाज के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से सदस्यता ग्रहण कराने पर सहमति बनी।

मां दक्षिणेश्वर काली मंदिर नूतन कॉलोनी वार्ड नंबर 14 जांजगीर में 21 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे से छत्तीसगढ़ प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के प्रादेशिक चुनाव अधिवेशन के संबंध में आयोजित बैठक की शुरुआत मां काली की पूजा-अर्चना के साथ हुई। बैठक की शुरुआत में छत्तीसगढ़ प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के प्रदेश अध्यक्ष सनत राठौर ने प्रादेशिक चुनाव अधिवेशन के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी। इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गोवर्धन प्रसाद राठौर में जानकारी देते हुए बताया कि 12 दिसंबर 2025 को अभ्यर्थियों से नामांकन फार्म जमा कराया जाएगा, वहीं 13 दिसंबर को नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न होगी जबकि, 14 दिसंबर 2025 को प्रादेशिक चुनाव अधिवेशन की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। प्रादेशिक चुनाव अधिवेशन के लिए राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर चौक जांजगीर स्थित नवनिर्मित ऑडिटोरियम को निर्धारित किया गया है, जहां पर सुबह 9:30 बजे से प्रादेशिक चुनाव अधिवेशन की प्रक्रिया 14 दिसंबर 2025 को प्रारंभ होगी। उन्होंने आगे बताया कि इस दिन सुबह 9:30 बजे स्वल्पाहार के पश्चात 10 बजे ध्वजारोहण, ध्वज वंदन, दीप प्रज्वलन एवं माला सिंगर, 10:30 बजे अतिथि स्वागत समारोह, 11 बजे अतिथियों का उद्बोधन, 12 बजे अभ्यर्थियों का उद्बोधन, दोपहर 1 बजे भोजन अवकाश तथा दोपहर 2 बजे से निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।
निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ध्वजावतरण, आभार एवं समापन कार्यक्रम संपन्न होगा। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि साधारण सदस्यता शुल्क 5 नवंबर 2025 तक ही स्वीकार होगा। इसके बाद सदस्यता आवेदन मान्य नहीं किया जाएगा। सदस्यता आवेदन के साथ 200 रुपए एवं आवेदन पत्र में दो रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो सदस्यता प्रभारी के पास जमा करना होगा। चुनाव प्रक्रिया में किसी भी पद के लिए अभ्यर्थी को दो प्रस्तावक व दो समर्थक सदस्यों से सत्यापित करना होगा। नाम निर्देशन पत्र के साथ प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 31000 रुपए, प्रदेश महामंत्री पद के लिए 21000 रुपए एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए 21000 रुपए नगद चुनाव समिति में जमा करना होगा, यह राशि वापसी योग्य नहीं होगी। प्रदेश सभा के सदस्यों की सूची 9 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे सामाजिक भवन कल्याण तलवापारा जांजगीर में चस्पा की जाएगी। हस्ताक्षरयुक्त उक्त सूची में किसी प्रकार का संशोधन व परिवर्तन नहीं किया जाएगा। वहीं प्रदेश सभा का कार्यकाल केवल 3 वर्ष के लिए रहेगा।
इस दौरान संरक्षक डॉ. केपी राठौर, प्रदेश अध्यक्ष सनत राठौर, कोषाध्यक्ष राम सागर राठौर, महामंत्री प्रशांत सिंह राठौर, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री बृजलाल सिंह राठौर, कोरबा जिला अध्यक्ष संतोष सिंह राठौर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पूर्व अध्यक्ष जीवन सिंह राठौर, जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष शिवप्रसाद राठौर, रायगढ़ जिला अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद राठौर, कृष्ण कुमार राठौर, केदार सिंह राठौर, हनुमान सिंह राठौर, अर्जुन राठौर, जांजगीर-चांपा जिले के कार्यकारी अध्यक्ष महेश राठौर, नवनीत सिंह राठौर, बिलासपुर जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह राठौर, हेमंत राठौर, मुरारी राठौर, लखेश्वर सिंह राठौर, सालिक राम राठौर, अरविंद राठौर, प्रीतम सिंह राठौर, हरीश राठौर, पुरुषोत्तम राठौर, राजेंद्र राठौर, नरेंद्र कुमार राठौर, रामगोपाल राठौर, मुकेश कुमार राठौर, उमेश कुमार राठौर, पवन राठौर, मनीष राठौर, भूपेंद्र सिंह राठौर, रतनलाल राठौर, मोटे लाल राठौर, हेमराज सिंह राठौर, राकेश कुमार राठौर, रामकुमार राठौर, शिव शंकर राठौर, द्वारिका प्रसाद राठौर, अश्वनी राठौर, मनोज सिंह राठौर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।






