JanjgirChampa Big News : जिला पंचायत उपाध्यक्ष व भाजपा नेता गगन जयपुरिया के भरोसे को तोड़ा, पेट्रोल पंप के मैनेजर ने 65 लाख रुपये गबन किया, आरोपी मैनेजर और सहयोग करने वाले पिता, भाई गिरफ्तार, डेढ़ माह से फरार था मैनेजर, गबन की बड़ी रकम को आरोपी मैनेजर ने… डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह पुलिस ने 65 लाख रुपये गबन के मामले में पेट्रोल पंप के मैनेजर नीरज साहू समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी मैनेजर ने ऑनलाइन जुआ में रुपये उड़ाया है. पिछले डेढ़ माह से फरार था और अलग-अलग शहर में जाकर ऐश करने में रुपये ख़र्च किया है. आरोपी मैनेजर ने गबन की घटना में अपने पिता लोचन साहू और भाई धीरज साहू को भी शामिल किया था. उसने ट्रैक्टर खरीदकर दिया था, जिसे जब्त कर लिया गया है. साथ ही, 50 हजार रुपये और बाइक को भी जब्त किया गया है.



दरअसल, बम्हनीडीह में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया के पेट्रोल पंप में मैनेजर के पद पर नीरज साहू, पिछले ढाई साल से कार्यरत था. इस दौरान मैनेजर ने भरोसे का फायदा उठाया और करीब 11 महीनों में 65 लाख रुपये का गबन किया. पेट्रोल पंप में आय-ब्यय का हिसाब मैनेजर रखता था और बैंक में भी वही राशि जमा करता था. इस दौरान मैनेजर ने 65 लाख रुपये का गबन किया. अभी सितम्बर में जब पेट्रोल पम्प के संचालक और जिला पंचायत के उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने हिसाब देखा तो वे हैरत में पड़ गए. हिसाब में 65 लाख रुपये के गबन सामने आया.

इसके बाद मैनेजर नीरज साहू, गायब हो गया था. एफआईआर के बाद वह पिछले डेढ़ माह से फरार था और अलग-अलग शहरों में घूमते रहा. मोबाइल को भी बंद कर दिया था. अभी वह अपनी प्रेमिका से मिलने चाम्पा आया, यहां उसने नए सिम के साथ पुराने मोबाइल हैंडसेट में प्रेमिका से बात की, फिर पुलिस ने उसे दबोच लिया. जांच में आरोपी मैनेजर नीरज साहू के साथ उसके पिता लोचन साहू, भाई धीरज साहू की भी संलिप्तता उजागर हुई. इसके बाद, बम्हनीडीह पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!