



जांजगीर-चाम्पा. युवा कांग्रेस नें अपनी जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी की है, जिसमें जांजगीर-चाम्पा विधानसभा के अध्यक्ष पंकज शुक्ला को जिलाध्यक्ष जांजगीर-चाम्पा बनाया गया है.
इस अवसर पर पकंज शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस में मुझे जिला अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी मिली है. मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानू चीब, प्रदेश प्रभारी अमित पठानीया, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश सह प्रभारी मोनिका मंडरे एवं सभी का आभार व्यक्त किया.
यह विश्वास मेरे लिए गर्व की बात है। हर युवा की आवाज बनकर कांग्रेस को मजबूत करूँगा। इस अवसर पर जांजगीर चाम्पा जिले के युवाओं में खासा उत्साह है युवाओं नें जगह जगह अपने नए जिलाध्यक्ष का स्वागत किया और बधाई दी.






