सक्ती. मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड, मैजिक एंड आर्ट विश्वविद्यालय जादू और कला विश्वविद्यालय, फरीदाबाद, हरियाणा दिल्ली (भारत) के द्वारा छत्तीसगढ़ के शक्ति जिला के जैजैपुर ब्लॉक के डिजिटल पंचायत के राम कुमार मनहर, छत्तीसगढ़ के संस्कृति और छत्तीसगढ़ी बोली के यू ट्यूब चैनल के सीजी पंचायत न्यूज के संपादक, राजधानी रिपोर्टर जिला संवाददाता सक्ती के युवा पत्रकार डिजिटल सेवा प्रदाता, को मानद डॉक्टरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया, देश के राजधानी दिल्ली में मैजिक बुक ऑफ़ रिकॉर्ड एंड मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी नई दिल्ली द्वारा यह डॉक्टरेट का अवार्ड दिया गया, जिसमें मुख्य अथिति के रूप में राजेंद्र सैनी चेयरमैन, सीपी यादव मौजूद थे वही इस सम्मान सभा मे भारत के विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र, उत्तराखंड, उड़ीसा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, कश्मीर, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, हैदराबाद, सहित छत्तीसगढ़ से आवर्डेड सम्मिलित हुए।



जब से डिजिटल मीडिया में जुड़े हुए हैं तब से छत्तीसगढ़ के संस्कृति, कल्चर को लेकर सोशल मीडिया में एक समाचार के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं , उनकी इस कल्चर संस्कृति को देखते हुए मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड ने राम कुमार मनहर को मानद उपाधि डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया अब राम कुमार मनहर अपने के आगे डॉ. राम कुमार मनहर लिखेंगे जो कि यह बढ़ी गौरव तथा लोगो के लिए खुशी हर्ष की बात है , छत्तीसगढ पत्रकारिता, वित्त, ग्रामीण एवं संस्कृति विकास के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए साथ सफलता और उपलब्धियों के लिए अपनी योगदान के लिए मैजिक बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया, आपको बता दे कि यह सम्मान छत्तीसगढ़ के संस्कृति और कल्चर को उभारने वाले राम कुमार मनहर को आठ नवंबर 2025 को सम्मान किया गया और उनके इस सम्मान से छत्तीसगढ़ सहित समाज युवा, साथियों के लिए बड़ी बात है
सक्ती जिला के पत्रकार संघ के अध्यक्ष सहित लोगों में हर्ष सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही है बधाई सहित शुभकामना संदेश, जिन्होंने अपने गांव, परिवार, सतनामी का मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया
डॉ. राम कुमार मनहर ने सतनामी समाज सहित परिवार का बढ़ाया मान
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ के शक्ति जिला के जैजैपुर ब्लॉक के डिजिटल पंचायत बेलादुला के डॉ. राम कुमार मनहर जब सोशल मीडिया नहीं आया था तब से प्रिंट मीडिया में काम करते आ रहे हैं वे बेलादुला गांव के आसपास अन्य गांव में अखबारों का वितरण कराया करते थे वे प्रिंट मीडिया युवा पत्रकार सहित क्षेत्र में डिजिटल सेवा प्रदाता के नाम से जाने जाते हैं उनकी इस मानद उपाधि से सम्मानित होने पर सतनामी समाज, परिवार में माता पिता अपनो में हर्ष व्याप्त है जिन्होंने लगातार पत्रकारिता के माध्यम से लोगों को हर छोटी बड़ी खबरों को अखबार से लेकर अब सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रहे हैं






