



जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने कोटगढ़ गांव से जुआ खेलने वाले 8 जुआरी सूरज मिरी, उमेश केंवट, महेन्द्रर सिंह मिरी, सूरज यादव, शिवा धीवर, रामगोपाल डहरिया, राजेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू, ओमप्रकाश यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के कब्जे से 11 हजार 8 सौ 50 रुपये को जब्त किया है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कोटगढ़ गांव में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है. फिर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और जुआ खेलते 8 जुआरियों के कब्जे से 11 हजार 8 सौ 50 रुपये को जब्त करके गिरफ्तार किया है.






