Janjgir News : कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री और ई.डी. का पुतला, जमकर नारेबाजी

जांजगीर. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा विद्वेषवश सत्ता की ताकत का दुरुपयोग करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (E.D) से नेशनल हेराल्ड मामले में प्रमुख विपक्षी दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षद्वय श्रीमती सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया है, जिसके खिलाफ में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रवर्तन निदेशालय (E.D) का जांजगीर के कचहरी चौक में पुतला दहन किया गया. यहां जमकर नारेबाजी की गई.



जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता कचहरी चौक में एकत्रित होकर केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दोनों का पुतला को आग के हवाले किया गया. पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों पुतले को बुझाने की भरकस कोशिश की गई, लेकिन कांग्रेसजनों के गुस्सा और उत्साह के आगे बेबस नजर आई और पुतला धूं-धूं कर जलने लगा.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti News : महिला किसान सुशीला गबेल की बाड़ी में 13 किलो का कुम्हड़ा, किसान स्कूल बहेराडीह की टीम ने किया भ्रमण

पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, विधायक व्यास कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष रमेश पैगवार, भगवान दास गढ़ेवाल, शिशिर द्विवेदी, रफीक सिद्दीकी, नागेंद्र गुप्ता, विवेक सिसोदिया, ऋषि उपाध्याय, रामबिलास राठौर, राईस किंग खूंटे, लोकेश राठौर, प्रिंस शर्मा, सुनील साधवानी, हरीश पाण्डेय, विष्णु यादव, अजीत राणा, देवकुमार पांडेय, महारथी बघेल, मुस्कान परवीन, राज अग्रवाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला, डुग्गू प्रधान, गोविंद कश्यप, गौरव सिंग, आकाश शर्मा, गार्गी तिवारी, भोलू यादव, अरमान खान, राजा खान, गीता बाई देवांगन, अतीक कुरैशी, संस्कार राठौर, पवन साहू, गिरधर देवांगन, मानिक मसीह, भूपेंद्र यादव, पवन आर्य, परमेश्वर निर्मलकार, भारत देवांगन, रामनारायण देवांगन, भागीरथी कसेर, राजू मुर्तजा सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : यूसीमास राज्य प्रतियोगिता में जांजगीर-चाम्पा के बच्चों ने चैंपियन बनकर जीती ट्रॉफियां एवं बने यूसीमास ग्रेजुएट, योगिता साहू और आगमन अग्रवाल को मिली चैंपियन ट्रॉफी...

error: Content is protected !!