Janjgir News : मनरेगा) के नाम में बदलाव को लेकर कांग्रेस का धरना, जिलाध्यक्ष राजेश अग्रवाल और विधायक ब्यास कश्यप ने कहा…

जांजगीर. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के नाम में बदलाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा द्वारा आज बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर प्रतिमा प्रांगण, कचहरी चौक जांजगीर में धरना प्रदर्शन किया गया ।



कांग्रेसजनों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना में बदलाव एवं नाम परिवर्तन को लेकर संसद में एक विधेयक प्रस्तुत किया गया है । कांग्रेस का कहना है कि प्रस्तावित बदलाओं से योजना की संरचना और इसके क्रियान्वयन पर प्रभाव पड़ सकता है ।

धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि विश्व बैंक ने मनरेगा को विश्व की सबसे बड़ी रोजगार उपलब्ध करवाने वाली योजना के रूप में बताया था । उन्होंने कहा कि वर्ष 2008-09 में वैश्विक आर्थिक मंदी के दौरान इस योजना की भूमिका अहम रही । उनके अनुसार योजना के नाम और स्वरूप में बदलाओं को लेकर कांग्रेस का विरोध है ।

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti News : महिला किसान सुशीला गबेल की बाड़ी में 13 किलो का कुम्हड़ा, किसान स्कूल बहेराडीह की टीम ने किया भ्रमण

जांजगीर चांपा विधायक व्यास कश्यप ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण रोजगार के क्षेत्र में एक व्यापक रोजाना रही है । उन्होंने केंद्र सरकार के प्रस्तावित बदलाओं पर असहमति जताई और इसे गरीबों से जुड़े मुद्दे से जोड़कर देखा ।

कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी योजना के नाम के परिवर्तन को लेकर पार्टी में आपत्ति है । उन्होंने कहा कि रोजगार गारंटी से जुड़े किसी भी बदलाव पर व्यापक चर्चा होना चाहिए ।

पूर्व कार्य. जिलाध्यक्ष रमेश पैगवार ने भी मनरेगा योजना में प्रस्तावित बदलाओं पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि इसमें योजना की मूल भावना प्रभावित हो सकती है ।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आकाश सिंह के प्रथम जांजगीर आगमन पर भव्य एवं ऐतिहासिक स्वागत

सभा को प्रदेश सचिव हरप्रसाद साहू, नागेंद्र गुप्ता, आभास बोस, शिशिर द्विवेदी, सुनील साधवानी, भगवानदास गढ़ेवाल, गौरव सिंह ने भी धरना को संबोधित किया ।

कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन विवेक सिसोदिया ने किया । कार्यक्रम में सेवादल जिलाध्यक्ष देव कुमार पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, चिंताराम राठौर, गोविंद कश्यप, नेता प्रतिपक्ष हरीश पाण्डेय, प्रिंस शर्मा, किशन सोनी, ऋषि उपाध्याय, शाश्वत दीवान, रामबिलास राठौर, अजीत राणा, राज अग्रवाल, परमेश्वर निर्मले, परमेश्वर राठौर, शिवानंद कुमार, पवन कश्यप, दिनेश पांडेय, आकाश तिवारी, धनपति करियरे, दुर्गा कुर्रे, विष्णु गाडा, महेश खरे, शेषनाथ टंडन, मनीष कुमार, किरण पटेल, प्रीतम कश्यप, दीपेंद्र कहरा, बेदीप्रसाद यादव, शर्मिष्ठा कंसारी, अंजलि देवांगन, कविता देवांगन, अनिल राठौर, सत्यभामा टंडन, अमर कुमारी टंडन, गंगा टंडन, अनिल चौरसिया, संतोष गढ़वाल, महेश यादव, घनश्याम कश्यप, मोती पटेल, पवन साहू, रविशंकर, राजा श्रीवास, पवन कुमार, हेमलता राठौर, जगदीश्वर सूर्यवंशी, दिनेश पांडेय, रेखा सोनवान, चंपा प्रधान, राघवेंद्र सिंह, राजू शर्मा, विजय प्रकाश तिवारी, शांति साहू, जयप्रकाश जायसवाल, अशोक बर्मन, अतीक कुरैशी, रजनी सूर्यवंशी, नर्मदा सूर्यवंशी, रोहित सोनी, कृष्णा प्रजापति सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

इसे भी पढ़े -  जांजगीर की योगिता साहू ने परिवार का मान बढ़ाया, रायपुर में आयोजित 12वां राज्य स्तरीय यूसीमास कॉम्पिटिशन के जेड-3 कैटेगरी में मिली 'चैंपियन ट्रॉफी'

error: Content is protected !!